Cover image for करवाचौथ के दिन इस तरह करें Smokey Eye Makeup

करवाचौथ के दिन इस तरह करें Smokey Eye Makeup

migrator

करवाचौथ के दिन महिलाएं खूब सजती संवरती है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगाता है 

ऐसे में करवा चौथ के दिन आप इस तरह से स्मोकी आई मेकअप कर सकते हैं

इसके लिए अपनी आंखो पर अच्छी क्वालिटी का प्राइमर ब्रश की मदद से लगाएं. फिर आईलिड और आंखो के नीचे वाले हिस्से पर कंसीलर लगाएं

आईशैडो के लिए मैट ब्लैक आईशैडो या फिर डार्क ग्रे आईशैडो का आप इस्तेमाल कर सकती हैं