Viral
क्या
Travel
करने से सच में
बूढ़े नहीं
होते
लोग
?
By Khushi Srivastava
Sept 21, 2024
ट्रैवल करना जीवन का एक खूबसूरत अनुभव है
Source: Pinterest
इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है
हाल में एक नई जानकारी सामने आई है
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च किया गया
जिसमें पता चला की ज्यादा ट्रैवल करने वालों की उम्र धीमी गति से बढ़ती है
जर्नल ऑफ ट्रैवल रिसर्च में यह जानकारी दी गई है
ट्रैवल करने से शरीर को कई फायदे होते हैं
ट्रैवल करने वाले लोगों की मानसिक स्थिति बेहतर रहती है
उन्हें तनाव का सामना नहीं करना पड़ता