Lifestyle
By Simran Sachdeva
September 24, 2024
Source: Pinterest
लेकिन आप उस साड़ी को फेंकने के बजाय उसका दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं
अनारकली सूट बनवाकर भी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है
आप उस पुरानी साड़ी से शरारा या फिर दुपट्टा बनवा सकती हैं
बनारसी साड़ी के बॉर्डर को आप किसी नई सिंपल साड़ी पर लगवा सकती हैं
इसके अलावा, आप अपनी साड़ी को कुशन कवर या फिर टेबल क्लॉथ की तरह यूज कर सकती हैं