Lifestyle

पार्टनर की ये बातें किसी से न करें शेयर

By Ritika

Aug 24, 2024

शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दो अलग-अलग परिवेश में पले लोग जिंदगी भर एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं

Source-Pexels

इस रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतने ही झगड़े भी होते हैं, लेकिन रिश्तों में कितने ही मनमुटाव क्यों न हो आप कुछ बातों को अपने तक ही सीमित रखें। नहीं तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है

पार्टनर से हुई अनबन अगर पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो जाए तो उसे घर में या किसी और को न ही तो बताना चाहिए और न ही इसे जाहिर होने दें

ऐसा करने से आपके झगड़े का असर परिवार के अन्य रिश्तों पर नहीं पड़ेगा साथ ही अन्य लोग आपके रिश्ते में दखल भी नहीं देंगे। अपनी अनबन को शांति के साथ बात करके सुलझाएं

पार्टनर से जुड़े सीक्रेट्स जब पार्टनर्स एक दूसरे के साथ लंबा वक्त बिताते हैं तो वह खुद से जुड़े सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं ऐसे में ये आपकी जिम्मदेारी है कि उन राज को सीक्रेट्स ही रहने दें

पार्टनर की कमी कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है और हर किसी में कोई न कोई कमी होती है। कई बार ये कमियां अपनाकर आगे बढ़ा जा सकता है। नहीं तो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें

गलती से भी अपने पार्टनर की किसी भी कमी को अपने या उनके परिवार व दोस्तों के सामने जाहिर करने की गलती न करें

पार्टनर का फाइनेंशियल स्टेटस आपके पार्टनर का फाइनेंशियल स्टेटस जैसा भी हो, अगर वो आपको खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहा है तो उसे सपोर्ट करना आपका कर्तव्य है। अपने हसबैंड की वित्तीय स्थिती का मजाक न बनाएं