Auto

बारिश में कूलर चलाते समय करें ये गलतियां

By Aastha Paswan

Sep, 23, 2024

Source: Google

बरसात में नमी काफी बढ़ जाती है.

नमी के कारण कूलर की हवा चिपचिपी लगती है.

बारिश में कूलर चलाना है तो पानी कभी ऑन न रखें.

बरसात में कूलर को पानी को साथ चलाया तो मतलब उमस बढ़ेगी

कूलर को कमरे के अंदर रख कर चलाने से भी चिपचिपाहट होती है.

कूलर चलाने के दौरान खिड़की दरवाज़ों को पूरा बंद न करें.

बंद कमरे में कूलर कभी भी ठंडी हवा नहीं देगा

मानसून में कूलर के पीछे का पैनर हटा देना सही रहता है.

बारिश में कूलर की टंकी को खाली और साफ रखना जरूरी है.