Tech
By Aastha Paswan
Sep, 18, 2024
Source: Google
थोड़ी सी भी लापरवाही से हैंकिंग का डर हो सकता है.
अकाउंट का पासवर्ड रखते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखें.
ऐसा पासवर्ड रखें जिसमें संख्याएं, अपरकेस, लोअरकेस शामिल हो.
पासवर्ड कोई एक शब्द न होकर अक्षरों को मिक्स किया गया हो.
जितना लंबा पासवर्ड रखेंगे, उतनी ज्यादा सिक्योरिटी होगी.
लंबे पासवर्ड का अनुमान लगाना आसान नहीं होता है.
कोशिश करें कि पासवर्ड कम से कम 12 से 15 अक्षर का हो.
कभी भी अपने नाम. लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड न रखें.
हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए.