Lifestyle

घर में भूलकर न रखें ये चीजें, हो सकते हैं झगड़े

By Khushi Srivastava

Sept 15, 2024

घर में पुरानी और खराब चीजें नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं और क्लेश का कारण बनती हैं

Source: Pinterest

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का महत्व है और इसके नियमों के अनुसार कुछ चीजें घर में नहीं रखनी चाहिए

वास्तु के अनुसार, घर में बंद या खराब घड़ी नहीं रखनी चाहिए; इससे तरक्की में बाधा हो सकती है

पुरानी डायरी जो काम की नहीं हो, उसे तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

स्टोर रूम में बिना जरूरत का सामान न रखें; इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में कंगाली आ सकती है

पुराने अखबार घर में अशांति का कारण बन सकते हैं और कलह की स्थिति पैदा कर सकते हैं

घर में पुराने, जंग लगे या खराब ताले नहीं रखनी चाहिए; ये पारिवारिक तनाव और तरक्की में बाधा डालते हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुराने और खराब सामान को घर में न रखना चाहिए