Lifestyle

फ्रिज में गलती से भी न रखें ये चीजें

By Khushi Srivastava

Sept 17, 2024

खाने का समान फ्रिज में रखने से वो खराब नहीं होते, लेकिन कुछ चीजें फ्रिज में रखने से वो खराब भी हो जाती है

Source: Pinterest

साथ ही उनका स्वाद और उनमें मौजूद पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं

केले को फ्रिज में रखने से उसका रंग काला पड़ जाता है और उसका स्वाद भी खराब हो जाता है

फ्रिज में टमाटर रखने से वो पिलपिला हो जाता है

फ्रिज में ब्रेड को रखने से उसकी ताजगी खत्म हो जाती है

फ्रिज में लहसुन रखने से दूसरे खाने में उसकी महक आ जाती है

फ्रिज में प्याज भी नहीं रखना चाहिए इससे वो नरम हो जाते हैं और उनका स्वाद खराब हो जाता है

शहद को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए इससे वो क्रिस्टलाइज हो सकता है