Lifestyle
By- Yogita Tyagi
July 11, 2024
Source: Google Images
कभी पकी और कच्ची सब्जियों को रखने के काम में आने वाला फ्रिज अब घरों की अलमारी सा नजर आता है
Source: Pexels
फ्रिज में साबुत मसालों से लेकर ड्राई फूट्स, सीड्स, फल और भी न जाने क्या-क्या रखा जाता है
Source: Google Images
आप घर में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह भी जानना जरूरी है कि फ्रिज में क्या रखने से नुकसान हो सकता है
Source: Google Images
आलू फ्रिज के कम तापमान में आलू में मौजूद स्टार्च शुगर में बदल सकता है इससे ये स्वाद में मीठा हो सकता है जिससे ये अनहेल्दी हो जाता है
Source: Pexels
प्याज प्याज को फ्रेश बने रहने के लिए हवा में रखना जरूरी होता है क्योंकि प्याज से गैस निकलती रहती है इसे फ्रिज में बिल्कुल भी न रखें
Source: Pexels
शहद फ्रिज में कम तापमान पर शहद के क्रिस्टल बन जाते हैं और ये जम जाता है इसलिए शहद को हमेशा सामान्य तापमान पर बाहर ही रखें
Source: Pexels
ब्रेड ब्रेड को अधिकतर लोग फ्रिज में रखते हैं इससे ब्रेड के ऊपर होने वाला मोल्ड जल्दी नहीं लगता है लेकिन फ्रिज ब्रेड की नमी खींचकर इसे ड्राई बनाता है
Source: Pexels
टमाटर फ्रिज में टमाटर रखने से इसका फ्लेवर घट जाता है और ये कम तापमान के कारण गलना शुरू हो सकते हैं
Source: Pexels
केला फ्रिज में केला स्टोर करने से ये काले पड़ सकते हैं गल सकते हैं और इसके पोषक तत्वों में कमी आ सकती है
Source: Pexels
अचार अचार में अक्सर विनेगर और नमक डाले जाते हैं जिससे ये प्रिजर्वेटिव का काम करता है अचार को फ्रिज में रखने से खराब होने की संभावना बढ़ जाती है
Source: Pexels
हर्ब्स हर्ब्स की अपनी एक फ्रेश महक होती है और इन्हें फ्रिज में रख देने से ये महक फ्रिज में रखे अन्य चीजों के साथ मिक्स हो जाती है हर्ब्स को फ्रिज में न रखें
Source: Pexels