viral

   रक्षाबंधन पर अपनी बहन को न दें ऐसा उपहार, बिगड़ सकते हैं आपसी रिश्ते

By Deva Abhishek

July 09, 2024

जहां राखी बांधने का मुहूर्त बहुत मायने रखता है तो वहीं, इस पर्व से जुड़ी और बातें भी हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।

बहन को उपहार देते समय कुछ चीजों का ख्याल रखना जरूरी है क्योंकि उपहार का प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है।

अगर आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कपड़े देना चाहते हैं तो उसके रंग का ध्यान रखें।काला रंग नकारात्मकता को हावी करता है इसलिए काले रंग के कपड़े उपहार में न दें।

घर की बेटी लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। ऐसे में अपनी बहन को जूते-चप्पल (घर के अंदर क्यों नहीं पहनने चाहिए जूते-चप्पल) या सैंडल न दें।

वास्तु में माना जाता है कि रुमाल कभी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, यह कष्ट लाता है।

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को घड़ी देने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिलकुल न करें।वास्तु के अनुसार, घड़ी उपहार में देना बुरे वक्त के शुरू होने का संकेत होता है।