Lifestyle

पेट डॉग को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें

By Ritika

Aug 15, 2024

कई लोगों को कुत्ते पालने का शौक होता है। वह उन्हें अपनी फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं

Source-Pexels

कई बार लोग प्यार-प्यार में अपने पेट को कुछ भी खिला देते हैं, लेकिन ये उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहता है

आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं जो आपको अपने पेट डॉग को नहीं खिलाना चाहिए

अपने पेट डॉग को चॉकलेट न खिलाएं, इससे उन्हें उल्टी, दस्त हो सकता है

अंगूर और किशमिश भी अपने डॉग को न खिलाएं, इससे किडनी की शिकायत हो सकती है

डॉग को कभी भी प्याज और लहसुन नहीं खिलाना चाहिए। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है

डॉग को एवोकाडो खिलाने से उन्हें डायरिया हो सकता है

पालतू कुत्ते को कभी भी ड्राई फ्रूट्स न खिलाएं