Lifestyle
गीले बालों
में भूलकर भी न करें
कंधी
By Khushi Srivastava
Aug 06, 2024
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए
Source: Pexels
ऐसा करने से बाल ज्यादा टूटते हैं
एक्सपर्ट के अनुसार, गीले बालों की जड़े कमजोर होती है
इसलिए गीले बालों में कंधी करने पर बालों की जड़ों में खिंचाव पैदा होता है
गीले बालों में कंघी करने से बचाव करना चाहिए
ऐसा करने से बालों की मजबूती कम हो जाती है और कमजोर होने साथ ही इनकी नरमी भी चली जाती है
गीले बालों पर कंघी करने पर बाल फ्रिजी और रूखे हो सकते हैं
इसलिए बाल सुखने के बाद ही उसपर कंघी करें, ताकि इनके टूटने की संभावना कम हो जाए
किस विटामिन की कमी से होता है
Depression
Read Next