Lifestyle

रायता बनाने के लिए दही में डालें ये चीजें

By- Yogita Tyagi 

August 02, 2024

दही खाना शरीर के लिए फायदेमंद है आयुर्वेद में भी इसके कई गुण बताए गए हैं

Source: Google Images

इससे बनने वाला रायता हल्का होने से खाने की सलाह दी जाती है लेकिन इसमें कुछ चीजों को मिलाने से बचना चाहिए

Source: Google Images

कई लोग रायता बनाते समय उसमें कई सारी चीजें मिला देते हैं जो सरासर गलत है आइए जानें वो क्या जीचें हैं

Source: Google Images

खीरे का रायता दही और खीरे को मिलाकर कभी नहीं खाना चाहिए इन्हें एक साथ खाने से बलगम और कफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं

Source: Google Images

दही और फल दही भारी और खट्टा होता है जबकि फल आमतौर पर हल्के मीठे होते हैं दोनों के गुण बिल्कुल विपरीत हैं। दोनों को साथ खाने से डायजेस्टिव फायर कम होता है

Source: Google Images

दही और फ्राइड फूड दही की तासीर हैवी और खट्टी होती है फ्राइड फूड भारी और पचने में काफी ज्यादा मुश्किल होता है दोनों को जब साथ खाया जाता है तो पाचन बिगड़ सकता है

Source: Google Images

दही और शुगर दही में कभी भी रिफाइंड नमक या चीनी नहीं मिलाना चाहिए चूंकि दोनों चीजों में पोषण नहीं पाया जाता है, इसलिए दही में ये चीजें बैक्टीरिया कम कर देती हैं 

Source: Google Images

दही और मीट-मछली दही के साथ मांस या सीफूड कभी भी गलती से भी नहीं खाना चाहिए दरअसल, जब जानवरों और डेयरी से मिलने वाला प्रोटीन साथ में खाने से पच नहीं पाता है

Source: Google Images