Lifestyle
कहीं
जाने
के लिए 5 मिनट में
ऐसे
करें
मेकअप
By Simran Sachdeva
July 20, 2024
सटल मेकअप का सबसे आसान तरीका, इस ट्रिक से 5 मिनट में कंप्लीट करें लुक
Source : Pexels
काफी बार ऐसा होता है कि बाहर जाते वक्त लड़कियों के लिए मेकअप करने का टाइम नहीं बचता
ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से सिर्फ 5 मिनट में अपना परफेक्ट मेकअप कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर क्लीन करना है
आप वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकती है और फिर मॉइश्चराइजर या टोनर लगाएं
प्राइमर लगाने के बाद आपको स्किन के हिसाब से फाउंडेशन लगाना है
फिर आंखों को हाईलाइट करने के लिए लाइनर लगाए और आप काजल भी लगा सकती हैं
अब अपने ड्रेस से मिलती हुई लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अच्छे तरीके से लगाए
अब आप कंपैक्ट पाउडर या फिर लूज पाउडर से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं
Read next
एसिडिटी
से
राहत
दिलाएगी ये
चीजें