Technology

इस तरह करें PDF डॉक्यूमेंट पर E-Sign

By Simran Sachdeva

October 16, 2024

PDF डॉक्यूमेंट पर E-Sign करने के लिए सबसे पहले  Adobe Acrobat Reader ऐप को इंस्टॉल करें

Source: Pexels

ऐसा करने के बाद अकाउंट बनाकर लॉगइन कर लें. इसके बाद ऐप ओपन करें और फाइल ऑप्शन को चुनें 

अब इस ऐप पर फाइल खोजें जिस पर आपको साइन करना है

यहां आपको राइट साइड में  Edit का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें

Edit पर क्लिक करते ही वहां आपको Fill और Sign का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे Ok करें

इसके बाद राइट साइड पर सिग्नेचर के आइकॉन पर क्लिक करके साइन करें 

फिर आपको File In करना होगा. ऊपर दिए गए चेक मार्क पर Ok ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपका ई-सिग्नेचर का प्रोसेस पूरा हो जाएगा