Viral

Dracula Parrot क्या पीते हैं खून?

By Ritika

July 17, 2024

न्यू गिनी के जंगलों में ऊंचाई पर पाये जाने वाले ड्रैकुला तोते काले और लाल रंग के होते हैं

Source-Pexels Source-Google Images

ये ना ही तो ड्रैकुला होते हैं और ना ही पिशाच, ये बहुत उधम मचाने वाले पक्षी हैं

बता दें, अपनी असामान्य झुकी चोंच के कारण इन्हें गिद्ध तोता भी कहा जाता है

इनका आहार अंजीर फल के साथ कुछ अन्य फल और फूल होते हैं

इन तोतों का सिर शरीर की तुलना में छोटा लगता है और इनकी लंबाई लगभग 46 सेमी, वजन लगभग 700 ग्राम होती है

इनकी पुकार कठोर और कर्कश गर्जना जैसी होती है, उड़ान में वो लंबी चीख निकाल सकते हैं

ये 20 से 40 सालों तक जीवित रह सकते हैं, शानदार पंखों के कारण इनका काफी शिकार किया जाता है