viral

 भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाई जाती है दीपावली, आप भी जानें कहां-कहां

By Deva Abhishek

Sep. 12, 2024

दिवाली का पर्व, जिसे भारतवर्ष में दीपावली या दिवाली के नाम से जाना जाता है, एक उत्साही और रंगीन महोत्सव है

पर्व की मान्यता के अनुसार, त्रेता काल में भगवान राम ने दशानन रावण को मारकर अयोध्या में वापसी की थी, और इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाता है

इस त्योहार को इजरायल में हंतकाह प्रकाश उत्सव के नाम से जाना जाता है, जो 8 दिन तक मनाया जाता है

जर्मनी में कार्निवल नामक एक समान त्योहार मनाया जाता है, जो हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है

नेपाल में भी दीपावली का पर्व 5 दिनों तक मनाया जाता है, लेकिन इसके स्वरूप में कुछ अंतर होता है.

हां मान्यता है कि यमराज से बचने के लिए कौए की पूजा की जाती है और दूसरे दिन कुत्तों की पूजा की जाती है

श्रीलंका में बुद्ध पूर्णिमा के दिन दीपावली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है

यहां 20 मीटर ऊंचाई की भगवान गौतम बुद्ध की झांकी बनाकर इसके इर्द-गिर्द और मोमबत्तियां लगाकर साज सज्जा की जाती है