Health

बारिश के मौसम में बीमारियां रहेगी दूर बस पिएं ये देसी ड्रिंक्स

By Ritika

July 11, 2024

बारिश का मौसम गर्मी से तो राहत देता है लेकिन जब आता है तो अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है

Source-Pexels Source-Google Images

मानसून में इन बीमारियों से बचने के लिए आप देसी ड्रिंक पी सकते हैं, इन ड्रिंक्स से आप हेल्दी रहेंगे

बारिश के मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए आप मासला चाय पी सकते हैं, मसाला चाय में कई जड़ी-बूटियां होती है

गोल्डन मिल्क यानी हल्दी वाला दूध भी इस मौसम में पीना बेस्ट हैं, आप दूध में हल्दी के साथ अदरक और दालचीनी को मिलाकर बना सकते हैं, मानसून में ये ड्रिंक आप हेल्दी रखेगी

मानसून में आप केसर दूध का सेवन भी कर  सकते हैं, ये कई वायरल बीमारियों से बचाव के लिए बेस्ट है

आम पन्ना खट्टे आम, चीनी, नमक और मसालों को मिलाकर बनाया जाता है, आम पन्ना लीवर के साथ ही सभी बीमारियों से बचाता है

धनिये का पानी पेट की बीमारियों को दूर करने का काम करता है, इस ड्रिंक को बनाने में हरी धनिया और सूखे धनिये का यूज होता है