Lifestyle

Acne & Pimple Difference: एक्ने और पिंपल के बीच अंतर

By Ritika

Sep 14, 2024

चेहरे पर एक्ने और पिंपल होना काफी कॉमन स्किन प्रॉब्लम में से एक है। ज्यादातर टीनएज और युवाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है

Source-Pexels

हार्मोनल इंबैलेंस, खराब खानपान, पॉल्यूशन आदि कई वजह हैं जो पिंपल और एक्ने को बढ़ावा देती हैं। लोग इससे निजात पाने के लिए काफी कुछ करते हैं 

लेकिन कई लोगों को लगता है कि ये दोनों एक ही होते हैं। बता दें कि एक्ने और पिंपल दोनों अलग-अलग होते हैं। आइए दोनों के बीच में क्या अंतर है, जानते हैं

पिंपल होने की वजह से स्किन के रोमछिद्र यानी पोर्स बंद हो जाते हैं, जबकि त्वचा में बहुत ज्यादा सीबम के उत्पादन की वजह से एक्ने होने लगते हैं

पिंपल के अन्य अंतर के बारे में बात करें तो अगर कहीं दाना हो जाने पर रेडनेस और सूजन हो जाती है और स्किन में उभरे दाने में मवाद दिखने लगे तो ये पिपंल होता है

वहीं, एक्ने की बात करें तो ये ऐसी कंडीशन है, जिसमें चेहरे से लेकर गर्दन पर भी बहुत सारे दाने निकलते हैं, उनमें दर्द होने के साथ ही घाव हो सकता है और सूजन बनी रह सकती है

पिंपल निकलने के बाद कुछ दिन में खुद ही सही हो जाता है, जबकि एक्ने लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं

पिंपल या एक्ने की दिक्कत रहती है तो कम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा भरपूर मात्रा में पानी और अन्य हेल्दी ड्रिंक्स और अपना खानपान सही करें

अगर एक्ने की प्रॉब्लम रहती है तो किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी स्किन के मुताबिक फेस वॉश और क्रीम अप्लाई करें