BOLLYWOOD

Armaan Malik के सामने Ranvir Shorey ने की Kritika Malik के साथ ऐसी हरकत?

By PRIYA MISHRA

AUG 07, 2024

Bigg Boss OTT 3 शो खत्म हो चुका है और सना मकबूल इस सीजन की विनर रही हैं

ग्रैंड फिनाले एपिसोड के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं

वायरल वीडियो यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक और रणवीर शौरी की है

वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी अपनी सह साथी कृतिका मलिक के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं

इस दौरान कृतिका के पति यूट्यूबर अरमान मलिक और पहली पत्नी पायल भी वहां मौजूद थे

ये नजारा देख कृतिका के पति अरमान मलिक की प्रतिक्रिया भी कैमरे में दर्ज हो गई थ

वायरल वीडियो में कृतिका मलिक के शो से एलिमिनेशन का सीन दिखाया गया है

आपको बता दें कि कृतिका मलिक ने शो के टॉप 5 में जगह बनाई थी

ग्रैंड फिनाले में जब उनका एलिमिनेशन हुआ तो होस्ट अनिल कपूर ने उनसे बाकी बचे घरवालों से विदा लेकर स्टेज पर आने के लिए कहा

इस दौरान कृतिका उठीं और रणवीर शौरी से ऑल द बेस्ट कहा साथ ही बोलीं- मुझे पता है आप ही जीतोगे

इसके बाद रणवीर शौरी ने कृतिका के पास आकर उन्हें गले लगाया और उनके गाल पर किस कर लिया

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अरमान मलिक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं