BOLLYWOOD

Dia Mirza Ethnic Looks: शादी फंक्शन के लिए चाहिए लेटेस्ट एथेनिक लुक, तो दीया से लें इंस्पिरेशन

By PRIYA MISHRA

SEP 13, 2024

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन और सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस दीया मिर्जा ना केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी जनि जाती हैं 

एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने खूबसूरत एथेनिक लुक्स की तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं

एक्ट्रेस दीया मिर्जा के ट्रेडिशनल लुक्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं

आप भी शादी फंक्शन के लिए कुछ अलग और खूबसूरत आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं,तो दीया के वार्डरोब से आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं 

इस लुक में दीया ने हैंडक्राफ्टेड आइवरी गोल्ड साड़ी को ग्लोइंग मेकअप, पिंक लिप्स और कर्ली वेव्स के साथ स्टाइल किया है

 इस लुक में दीया ने खास डीप यू नेक चॉकलेट ब्राउन अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार और कंट्रास्ट कलर ब्लू और गोल्डन बनारसी दुपट्टे के साथ कैरी किया है

इस लुक में एक्ट्रेस ने काफी अलग और ट्रेडिशनल अनारकली सूट को लॉन्ग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है

दीया ने इस लुक में फुल स्लीव्स ब्लैक नेट विद मल्टीकलर फ्लोरल डिजाइनर गाउन को स्मोकी मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी किया है

दीया की तरह न्यूड पिंकिश कलर की साड़ी को कुछ डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं

दीया मिर्जा का ये स्ट्रेट कट कुर्ता सेट ग्लोइंग मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं