Business

Dell कर रही इतने कर्मचारियों की छंटनी

By Simran Sachdeva

August 7, 2024

कंप्‍यूटर बनाने वाली फेमम कंपनी डेल अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है

Source : Pexels

इंटेल के बाद अब डेल ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है 

इस छंटनी के दौरान करीब 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा

यानी Dell के वर्कफोर्स में से करीब 12,500 कर्मचारी कम हो जाएंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, डेल ने छंटनी को लेकर अपने कर्मचारियों को इंटरनल मेमो के जरिए सूचित किया है

कंपनी का कहना है कि वो अपनी सेल्स टीम में बदलाव करने जा रहे हैं 

जिसमें दावा किया गया है कि ये इंटरनल मेमो डेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव बिल स्कैनल और जॉन बायर्न की ओर से भेजा गया है

आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी 10 हजार लोगों की छंटनी कर चुकी है