Social

Delhi New CM Atishi: कितनी पढ़ी-लिखी हैं सीएम आतिशी

By Ritika

Sep 17, 2024

दिल्ली में लंबे राजनीतिक उठा-पटक के बीच राजधानी को नया सीएम मिल गया है। दिल्ली की नई सीएम आतिशी मार्लेना हैं

Source-Google Images

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने सहमती जताई

ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी मार्लेना कितनी पढ़ी-लिखी हैं

आतिशी का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पूरी की हैं

इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री की पढ़ाई की। वहीं, पोस्टग्रेजुएश की डिग्री उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शेवनिंग स्कॉलरशिप में प्राप्त कीं

अपनी पहली मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, आतिशी ने एजुकेशनल रिसर्च में रोड्स स्कॉलर के रूप में ऑक्सफोर्ड से दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की

2013 में आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होकर पार्टी के लिए नीती निर्माण में शामिल हो गईं

आतिशी ने दिल्ली में एजुकेशनल रिफॉर्म में लीडर की भूमिका निभाई। इसके अलावा बुनियादी ढांचे में सुधार और इनोवेटिव करिकुलम शुरू करने पर फोकस करने में भी अहम भूमिका निभाई

बता दें कि AAP में शामिल होने से पहले, आतिशी ने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में हिस्ट्री और अंग्रेजी भी पढ़ाई हैं

वहीं, आतिशी को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे और मैनेजमेंट में सुधार में अहम भूमिका निभाने का क्रेडिट जाता है