TRAVEL

Delhi Mansoon : दिल्ली में बारिश का लेना है मजा तो इन जगहों पर जाएं घूमने

By PRIYA MISHRA

JUL 06, 2024

दिल्ली में मानसून की शुरुआत होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया है

इन जगहों के आस-पास मौजूद प्राकृतिक नज़ारे बारिश के बाद काफी खूबसूरत नजर आते हैं 

हौज खास ये जगह सैलानियों के बीच काफी मशहूर है वजह है यहां की खूबसूरत झील और किल

बारिश के समय हौज खास किला और झील बेहद खूबसूरत नजर आती है

हरियाली और प्राकृतिक नज़रों को देखने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ घूमने लोधी गार्डन जा सकते हैं

चंपा गली ये जगह अपने स्वादिष्ट फूड कैफे के लिए ही नहीं लोकेशन के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर है

चंपा गली में आकर आप खुद को दिल्ली की एक अलग ही छवि को देखते हैं

यहां की गलियां आपको पेरिस की गलियों की खूबसूरती की झलक दिखाती ह

पुराना किला ये जगह प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है इस किले के पास मौजूद झील में आप बारिश के दौरान बोटिंग का मजा ले सकते हैं