Gadgets

नवरात्रि पर Gadgets के जरिए करें अपनी मंदिर की डेकोरेशन  

By Simran Sachdeva

September 30, 2024

इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहेंगे

Source: Pinterest

ऐसे में लोग अपने घर के साथ-साथ मंदिर की डेकोरेशन बेहद सुंदर तरीके से करते हैं

जिसमें आप इन गैजेट्स की मदद भी ले सकते हैं

रंग-बिरंगी Led Light strips का इस्तेमाल करके आप मंदिर को सजा सकती है

आप मंदिर में स्मार्ट स्पीकर के जरिए भजन को प्ले कर सकते हैं

आप अपने मंदिर में Electric Agarbatti Stand भी रख सकते हैं

इसके अलावा, मंदिर में Digital Photo frame भी काफी अच्छा लगेगा

Smart Bulb की मदद से आप मंदिर की रोशनी को बदल सकते हैं