Daughters day 2024: अपनी बेटी को इन खूबसूरत मैसेज के साथ करें विश
By Simran Sachdeva
September 21, 2024
सूरज बनने के बाद भगवान के पास जो रोशनी बची, उसे बेटी बनाकर हमारे घर भेज दिया।। Happy Daughter’s Day
Source: Pexels
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़, क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।। Daughter’s Day की बहुत-बहुत बधाई
बेटियों के पास भी पंख होते हैं, कभी उनके अरमान देखें, एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो, फिर उसकी ऊंची उड़ान देखों
पापा की परी और घर में सबसे प्यारी. बिटिया को Happy Daughter’s Day
एक बेटी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है. बेटियों का भविष्य जैसा होगा वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होगा
खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां, घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।। Happy Daughter’s Day
बेटी वो है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं।। Happy Daughter’s Day