Viral

कोबरा को महीनों तक बोतल में रखकर बनती है Snake Wine!

By Ritika

Sep 06, 2024

रेड वाइन, वोडका, रम आदि के नाम तो आपने कई बार सुने होंगे या शायद ट्राई भी की होगी

Source-Google Images

लेकिन कभी आपने कोबरा वाइन के बारे में सुना है? सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं

इन वीडियो में एक बोतल में सांप होते हैं और वाइन भी होती है, ये शराब काफी चर्चा में रहती है

आप शायद सोच रहे होंगे कि ये कैसी शराब है, जिसमें बोतल में सांप रखे होते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं

इस वाइन को Western ZHou dynasty (12046-771 BC) से बनाया जा रहे हैं 

ये राइस वाइन से बनाई जाती है और इसके लिए सबसे पहले राइस वाइन के जार में पूरे सांप को रख दिया जाता है

बता दें कि कुछ शराब में तो जिंदा सांप को ही रख दिया जाता है और फिर कई महीनों तक फर्मेंट किया जाता है। ऐसे सांप भूख से मर जाते हैं

इसके बाद सांप को उसी बोतल में रख दिया जाता है और इसमें कुछ फ्लेवर्सके लिए मसालें भी डाल दिए जाते हैं

इस वाइन को कई देशों में लोग बड़े शौक से पीते हैं। कई देशों में ये शराब बाजार में खुलेआम बिकती है, जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं

इसे हेल्थ के लिए सुरक्षित माना जाता है। हालांकि हेल्थ पर पड़ने वाले इसके असर को लेकर कई तरह की कहानियां हैं