BOLLYWOOD
Dandiya Nights:
डांडिया और गरबा नाइट्स में दिखेंगी खूबसूरत, ये लहंगा चोली हैं परफेक्ट ऑप्शन
By ANJALI DAHIYA
SEP 19, 2024
इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने पेस्टल कलर का मिरर वर्क लहंगा पहना है
इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज़ कैरी किया है, जिसमें मल्टी कलर्ड टैसेल्स की डिटेलिंग काफी खूबसूरत लग रही हैं
उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों को हल्का कर्ल करके वेवी लुक दिया है
तारा सुतारिया नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
एक्ट्रेस ने डीप नेक चोली के साथ आउटफिट को स्टाइल किया है
उनके आउटफिट में फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग की गई है
तारा ने आईशैडो, रोज़ गोल्ड हाइलाइटर, डिफाइन पलकें, ग्लॉसी लिप शेड से मेकअप कंप्लीट किया है
कृति सेनन के पीच लहंगे को सीक्विन और फ्लोरल मोटिफ में रंग-बिरंगे धागों से सजाया गया था
कृति ने मैचिंग ब्लाउज पहना है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी कृति ने अपने लुक को स्टेटमेंट झुमकों और एक अंगूठी के साथ और भी खूबसूरत बनाया है
अदिति राव हैदरी ने रॉ मैंगो का शानदार गोल्डन लहंगा पहना है
उन्होंने गोल्डन ब्रोकेड लहंगे के साथ उसी रंग का हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं
उन्होंने अपने एथनिक आउटफिट को मैचिंग गोल्डन दुपट्टे के साथ कंपलीट किया है
इसे उन्होंने साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल किया है