BOLLYWOOD
Dandiya Night Dress:
दिल्ली में इन दुकानों से आप खरीद सकते हैं गरबा नाईट के लिए सस्ते ड्रेस
By PRIYA MISHRA
SEP 24, 2024
नवरात्री को असली मज़ा गरबा और डंडिया नाईट में आता है देश के हर कोने में गरबा और डंडिया नाईट की धूम होती है
अगर आप भी डंडिया नाईट में सबसे खुबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए सुंदर-सुंदर ड्रेस खरीदनी हैं तो आप दिल्
ली के इन बाज़ारों से शॉपिंग कर सकते हैं
नवरात्री स्पेशल आप वो हर सामान खरीद सकते हैं जो गरबा नाईट को खास बनाने के लिए ज़रूरी है
सस्ते दामों में आप बेहतरीन ड्रेस और ज्वेलरी खरीद सकते हैं चलिए आपको बताते हैं इन मार्
केट के बारे में…
दिल्ली का सरोजनी बाज़ार पुरे देश में फेमस है आप यहां से मोल भाव करके सस्ते दामों में गरबा ड्रेस और नवरा
त्री की शॉपिंग कर सकते हैं
कपड़ों के बाज़ार में दिल्ली का लाजपत नगर भी काफी फेमस है आप यहां से गरबा ड्रेस के साथ नवरात्री का हर सामान खरीद सकते हैं
करोल बाग बाज़ार दिल्ली के दुकानदारों के लिए स्वर्ग की तरह है यहां लोग अपनी रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए आते है
चांदनी चौक इस बाज़ार के नाम पर बॉलीवुड फिल्म भी है यह बाज़ार भी कपड़ों के शॉपिंग के लिए काफी फेमस है
पहाड़गंज मार्केट बाज़ार भी काफी सस्ता और सामान की वैरायटी के लिए जाना जाता है त्योहारों के समय यह बाज़ार काफी बिजी रहता है
Navratri 2024: निकिता दत्ता के स्टाइलिश लाइटवेट लहंगे को आप डांडिया नाइट के लिए कर सकते हैं रीक्रिएट
NEXT STORY