BOLLYWOOD
Dandiya Garba Night Look:
डांडिया नाइट और गरबा में लूटनी है महफिल, तो पहनें इस तरह के लहंगा और चनिया चोली
By PRIYA MISHRA
SEP 29, 2024
नवरात्रि में डांडिया नाइट और गरबा की तैयारियां कई दिनों पहले शुरू हो जाती हैं
डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत लगना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स
को कॉपी कर सकती हैं
बात गरबा की हो या फिर डांडिया की अंबानी परिवार हर त्योहार को पूरी धूमधाम के साथ मनाता है
गरबा के दिन आप अंबानी परिवार की छोटी बहू और अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट के लुक्स
को कॉपी कर सकती हैं
मल्टी कलर लहंगा को राधिका ने जिस तरह से पिनअप करके पहना है वो गरबा में आपको काफी कंफर्टेबल फील कराएगा
डांडिया नाइट के लिए जान्हवी कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं
आप चाहें तो अपने लुक को शिल्पा शेट्टी की तरह ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलर
ी से कॉम्प्लीमेंट कर सकती हैं
अगर आप कुछ अलग करने की तलाश में है तो इस बार अपने लुक को कंगना रनौत की तरह कैरी कर सकती हैं
आप जेनेलिया डिसूजा की तरह कोई ऑफ व्हाइट दुपट्टा और उसके साथ मल्टीकलर लहंगा पहन सकती हैं
कानों में झुमके और गले झुमके, गले में चोकर और जूड़ा के साथ लुक को कॉम्प्लीमेंट करें
Sharvari Lehenga Look: लहंगा में शरवरी वाघ दिखीं बेहद खूबसूरत, लेटेस्ट फोटोज सोशल
मीडिया पर हुईं वायरल
NEXT STORY