BOLLYWOOD
Dandiya Fashion 2024:
डांडिया पर चाहती हैं एथनिक लुक, तो इन एक्ट्रेसेस की तरह कैरी करें आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
SEP 27, 2024
नवरात्रि के त्योहार की शुरुआत 3 अक्टूबर को हो रही है
नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा की विशेष उपासना की जाती है. इस दौरान डांडिया और गरबा का आयोजन किया जाता है
अगर आप डांडिया नाइट में एथनिक आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस के ये लुक्स कैरी कर सकती हैं
ब्लैक या रेड कलर का लहंगा पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार डांडिया नाइट पर पिंक कलर को चुन सकती हैं
उन्होंने हैवी दुपट्टे और चोली के साथ बांधनी की स्कर्ट कैरी है
उनके दुपट्टे में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है
करिश्मा तन्ना का ब्लैक एथनिक लुक भी डांडिया नाइट्स के लिए परफेक्ट है
उन्होंने प्रिंटेड ब्लैक स्कर्ट कैरी की है
उन्होंने मिरर वर्क वाली नूडल स्टेप चोली पहनी है, उनके दुपट्टे पर हैवी वर्क किया गया है
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ये लुक भी डांडिया के लिए परफेक्ट है
इस लुक में उन्होंने येलो स्लीव्स लेस ब्लाउज कैरी किया है
इसके साथ, उन्होंने मल्टी कलर स्कर्ट कैरी की है
इस लुक के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं
डांडिया नाइट में आप ईशा अंबानी की तरह स्टाइलिश लहंगा लुक कैरी कर सकती हैं
उन्होंने मल्टी कलर लहंगा कैरी किया है
इसके साथ, उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किएल हैं