BOLLYWOOD
Cutout Gown:
कटआउट गाउन में मिलेगा ग्लैमरस लुक, इन सेलेब्स से लें टिप्स
By ANJALI DAHIYA
AUG 08, 2024
नोरा फतेही का डार्क रेड गाउन भी काफी खूबसूरत लग रहा है
टैंक स्लीव के साथ नोरा का थाई हाई स्लिट गाउन काफी खूबसूरत लग रहा है
एक्ट्रेस ने गाउन के साथ-साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया है
दिशा पाटनी ने बहुत ही प्यारा कट-आउट गाउन वियर किया हुआ है
दिशा ने अपने बालों को लूज कर्ल हेयर स्टाइल दिया है और इसके साथ बिलकुल नेचुरल मेकअप किया है
अगर आप भी ऐसा कुछ ट्राय करना चाहें तो जरुर करें
ब्राउन कलर के कटआउट गाउन में कियारा अडवाणी बहुत ही खुबसूरत दिखाई दे रही थी
ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन काफी पहनने में काफी स्टाइलिश लगते हैं
अगर आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आप भी कियारा की तरह स्टाइलिश कटआउट गाउन जरुर पहनें
NEXT STORY
Sanya Malhotra Outfits: ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, तो सान्या मल्होत्रा के इन आउटफिट से लें आइडिया