Technology

Jio 8th Anniversary पर करोड़ों यूजर्स को मिलेंगे ये Free Gifts

By Khushi Srivastava

Sept 08, 2024

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने 8 साल पूरे होने की खुशी में यूजर्स को फ्री गिफ्ट्स देने का ऐलान किया है

Source: Pinterest

जियो के एनिवर्सरी ऑफर में यूजर्स को Zomato और Ajio के स्पेशल वाउचर्स मिलेंगे

ऑफर में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा वाउचर, 175 रुपये के 10 OTT ऐप्स, 3 महीने की Zomato Gold मेंबरशिप, और 500 रुपये का Ajio वाउचर शामिल है

जियो के 899 रुपये, 999 रुपये, और 3599 रुपये वाले प्लान्स के साथ यह ऑफर उपलब्ध है

899 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 20GB एक्स्ट्रा डेटा, और 100 SMS मिलते हैं

999 रुपये वाले प्लान में 899 रुपये वाले सभी बेनिफिट्स हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी 98 दिनों की है

3599 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है

इस ऑफर का लाभ 10 सितंबर तक उठाया जा सकता है