Viral

Video: बिजनौर की गली में घूमता दिखा खूंखार मगरमच्छ

By Ritika

Aug 08, 2024

बारिश का मौसम आते ही लोग खुश हो जाते हैं और मौज मस्ती करने लगते हैं। लेकिन ये मौसम अपने बीमारियां भी लाता है

लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूंखार जानवर मगमच्छ को गली में आराम से घूमते हुए देखा जा सकता है

ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। जहां शहर की गलियों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ नांगल सौती गांव में चहलकदमी करते दिखा

बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम के कारण पास के ही एक तालाब का जल स्तर बढ़ने से मगरमच्छ इंसानी बस्ती में आ पहुंचा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों को सुबह पांच बजे से ही कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने की आवाज आ रही थीं। जब वह देखने के लिए बाहर गए तो वहां उन्होंने मगरमच्छ घूमते हुए देखा

जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। जब टीम गांव पहुंची तो इतना बड़ा मगरमच्छ देख उनके भी होश उड़ गए थे। लेकिन 3 घंटे की मेहनत के बाद उसे सही सलामत पकड़कर रेस्क्यू किया गया

@Bobbysingh1239_

लेकिन यहां सबसे हैरानी की बात ये थी कि जब खूंखार मगरमच्छ सिर्फ आराम से चल रहा था तो एक आदमी आकर उसे पीछे से लात मार देता है

वह जंगली जानवर कुछ भी नहीं कर रहा था लेकिन इंसानों में इंसानियत नहीं होती ये उन्होंने दिखा दिया। ये वीडियो @Bobbysingh1239_ ने एक्स पर पोस्ट किया है