Gadgets

सबसे ज्यादा iPhone यूज करने वाले देश, जानें पहले स्थान पर कौन?

By Pannelal Gupta

Source- Google

Sept. 15, 2024

इस सीरीज में 4 फोन्स को उतारा गया है जिसके बाद से ही iPhone काफी चर्चा में बना हुआ है

भारत में iPhone का चलन तेजी से बढ़ रहा है, अब लोग भी आईफोन को पसंद करने लगे हैं

लेकिन क्या आपको पता है कि किस देश में एप्पल आईफोन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

जानकारी के अनुसार, Apple भले ही अमेरिका में बनता है लेकिन यहां मात्र 51% लोग ही iPhone का इस्तेमाल करते हैं

दुनिया में iPhone का सबसे बड़ा बाजार जापान है, यहां के करीब 59% लोग iPhone यूज करते हैं

इस सीरीज में 4 फोन्स को उतारा गया है जिसके बाद से ही iPhone काफी चर्चा में बना हुआ है

इस सीरीज में 4 फोन्स को उतारा गया है जिसके बाद से ही iPhone काफी चर्चा में बना हुआ है

इसके बाद कनाडा में 56% लोग iPhone का यूज करते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में 53% लोग आईफोन को चलाते हैं

भारत में सिर्फ 5% लोग ही iPhone इस्तेमाल करते हैं, वहीं 19% लोग सैमसंग और 76% लोग दूसरे ब्रांड्स के फोन यूज करते हैं।