Viral

ऐसे देश जहां नहीं है एक भी शराब की दुकान

By Ritika

July 25, 2024

दुनिया भर के लगभग सभी देशों में शराब बिकती है। कई देशों ने इसके सेवन पर उम्र सीमा तय की है

Source-Pexels

बता दें कि इससे आने वालाा टैक्स सरकारी आय का अहम सोर्स होता है

लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भी शराब की दुकान नहीं है 

इन देशों में शराब बेचना और पीना दोनों ही गैरकानूनी है। यहां सरकारी शराब की एक भी दुकान नहीं है

ईरान में शराब और बीयन पूरी तरह से बैन है। वहां एक भी शराब की लीगल दुकान नहीं है

कुवैत में भी शराब पर प्रतिबंध है। लेकिन वहां गैर मुस्लिम लोग शराब का सेवन कर सकते हैं 

ब्रुनेई में भई सरकारी शराब की दुकान नहीं है, लेकिन इस देश में भी गैर मुस्लिम शराब का सेवन कर सकते हैं

अफगानिस्तान में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है

सोमालिया देश में भी शराब पीना और बेचना बैन है

बहरीन में भी शराब पर बैन है लेकिन गैर मुस्लिम इसे पी सकते हैं

UAE में दुबई और अबू धाबी में शराब मिलती है बाकी जगह ये बैन है