By Ritika
July 25, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
अपनी आय के हिसाब से लोग इनकम टैक्स देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है
संयुक्त अरब अमीरात इस देश की इकोनॉमी तेल और टूरिज्म की वजह से काफी मजबूत हैं, जिस वजह से यहां नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है
बहरीन बहरीन की सरकार डायरेक्ट टैक्स की बजाय इनडायरेक्ट टैक्स जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) लेती है। सरकार के मुताबिक इस तरीके से इकोनॉमी तेज होती है
कुवैत इस देश से बड़ी मात्रा में तेल निर्यात होता है, जिस कारण इस देस को डायरेक्ट टैक्स वसूलने की जरूरत नहीं होती है
बहमास पर्यटकों के लिए जन्नत कहे जाने वाले देश में पर्यटन ही यहां का मुख्य सोर्स है। जिस वजह से यहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है
ब्रुनेई ब्रुनेई तेल और गैस भंडार वाला देश है। ये भी अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेता है