Business

कॉरपोरेट FD बैंक में है मुनाफे का सौदा

By Aastha Paswan

Aug, 04, 2024

Source: Google

बैंक एफडी भारतीयों के लिए निवेश का हमेशा से पसंदीदा विकल्प रही है.

सुरक्षित और स्थिर रिटर्न के लिए बैंक एफडी को पसंद किया जाता है.

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें 7- 8% तक है.

लेकिन, क्या आप कॉरपोरेट एफडी के बारे में जानते हैं?

कॉरपोरेट एफडी में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है.

कंपनी या कॉरपोरेट एफडी. फाइनेंस कंपनी या NBFCS ऑफर करती हैं

कॉरपोरेट एफडी में सालाना 9 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

हालांकि, कॉरपोरेट एफडी में एक जोखिम भी जुड़ा होता है.

कॉरपोरेट एफडी में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी नहीं होती है.