Cover image for Genelia D'souza के ये ट्रेंडी Hairstyle कॉपी करें, अपने लुक को और खास बनाएं

Genelia D'souza के ये ट्रेंडी Hairstyle कॉपी करें, अपने लुक को और खास बनाएं

Bhawana Rawat

जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं।

आज आपको एक्ट्रेस के 6 हेयरस्टाइल्स बताते हैं जो किसी भी ऑउटफिट के साथ बना सकते है।

स्ट्रेट ओपन हेयर
अगर आपको कोई हेयरस्टाइल बनाना नहीं आता, तो आप जेनेलिया की तरह ओपन हेयर भी रख सकती हैं। ये हर ऑउटफिट के साथ चलता है।

बन विद गजरा
ये हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल ऑउटफिट के लिए परफेक्ट है।

मेसी बन
मेसी बन हेयरस्टाइल आजकल ट्रेंड में चल रहा है, ये हर ऑउटफिट के लिए बेस्ट है। आप भी एक्ट्रेस का ये हेयर स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।

हाई पोनीटेल
हाई पोनीटेल आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी ऑउटफिट के साथ बना सकते हैं।

ब्रेड विद पारांदा
ब्रेड विद पारांदा हेयरस्टाइल आप साड़ी, सूट या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल लुक को और खूबसूरत बना देगा।

गुलाब वाला जुड़ा
ट्रडिशनल लुक के साथ आप एक्ट्रेस की तरह गुलाब वाला जुड़ा बना सकते हैं। ये काफी आसान और खूबसूरत हेयरस्टाइल है।