gadgets

 Samsung और Apple के बीच टक्कर, जल्द आ रहा है Galaxy S24 Ultra, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

By Abhishek 

September 24, 2024

दुनिया की दो दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों Samsung और Apple के बीच टकराव का दौर जारी रहता है

ऐसा ही एक टकराव iphone 16 Pro Max और Galaxy S25 Ultra को लेकर देखा जा रहा है, जिसे करीब 3 माह बाद लॉन्च किया जाना है

 ऐसा दावा किया जा रहा है कि Ultra की परफॉर्मेंस iPhone 16 Pro Max से बेहतर होगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगी Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट

 सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को अमेरिकी मार्के में ग्रीकबेंच डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है

फोन में Snapdragon 8 Gen 4 chip दिया जा सकता है, जिसे कोडनेम Sun के साथ स्पॉट किया गया है

फोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।