BOLLYWOOD

Co-ord Sets : आउटिंग के दौरान नजर आएंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये को-ऑर्ड सेट

By ANJALI DAHIYA

OCT 08, 2024

फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है और महिलाएं इस तरह के आउटफिट काफी पसंद करती हैं

वहीं आउटिंग के दौरान आप इस तरह के फ्लोरल पैटर्न वाले को-ऑर्ड सेट का चुनाव कर सकती हैं

इस तरह के को-ऑर्ड सेट में जहां आप खूबसूरत नजर आएगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा

इस को-ऑर्ड सेट को आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट का चुनाव कर सकती हैं

इस तरह का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी और इसे आप 1,500 रुपये की कीमत में ले सकती हैं

इस आउटफिट के साथ स्पोर्ट्स शूज स्टाइल कर सकती हैं

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट का भी चुनाव कर सकती हैं और इस को-ऑर्ड सेट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी 

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट का चुनाव कर सकती हैं

इस तरह केएम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी और इसे आप 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

इस एम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं