Lifestyle
पुराने सोफे
को ऐसे करें
साफ
By Simran Sachdeva
July 13, 2024
घर को सुंदर बनाने के लिए हर चीज़ का ध्यान रखना जरुरी हो जाता है
Source : Pexels
ड्राइंग रूम में रखे सोफे की चमक आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देता है
ऐसे में अगर आपके घर में पुराने सोफे को साफ करने में मुश्किल आ रही है तो इन टिप्स को फॉलो करें
सोफे को साफ करने के लिए सबसे पहले किसी भी खाली जगह पर सोफे को ले जाएं
अगर सोफे का कपड़ा धोने जैसा है तो हल्के गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर स्पंज की मदद से इसे साफ करें
सोफे को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
यदि आपका सोफा काफी नरम है तो लकड़ी की मदद से धूल को निकाल सकते हैं
रंगीन सोफे को साफ करते हुए कुछ सावधानियों को बरतना जरुरी है. ताकि उसका रंग ना फैल सकें
Read next
जामुन
खाने से
शरीर
को मिलेंगे
ढेरों फायदे