By Ritika
Aug, 01, 2024
Source-Google Images
चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता आगानी 12 अगस्त को अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 को बिल्कुल नए लुक में लॉन्च करने जा रही है
ये रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है। हर महीने कंपनी इस मॉडल के तकरीबन 20,000 यूनिट्स की बिक्री करती है
साल 2021 में कंपनी ने इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। उस समय इस बाइक को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म, चेसिस और नए 'J' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया था
माना जा रहा है कि इसके नए अवतार में कंपनी नया LED हेडलैंप, LED टेललैंप और पायलट लैंप देगी। जो कि विजुअल अपील को और बेहतर बनाएंगे
बता दें कि मैकेनिकली इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ये पहले की तरह ही 349 सीसी का इंजन मिलेगा जो 20PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
लेकिन माना जा रहा है कि कंपननी इसके ग्राॉफिक्स, सीट और पेंट स्कीम में कोई बदलाव करें। इसके अलावा इसे एडवांस बनाते हुए कुछ न्यू फीचर्स जोड़े जा सकते हैं
लेकिन ये देखा जाएगा कि कंपनी नए मॉडल की क्या कीमत रखती है। क्योंकि मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये है