Chris Gayle Net Worth : कभी उठाते थे सड़क से कचरा आज हैं 377 करोड़ के मालिक
By Ravi Kumar
August 18, 2024
द यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी धुआंधार और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वे अपने देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं।
आलीशान जिंदगी जीते हैं द यूनिवर्स बॉस
21 सितंबर 1979 को जमैका में पैदा हुए गेल बिंदास लाइफ स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं।
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्होंने परिवार का पेट पालने के लिए सड़कों से कचरा तक उठाया है। गेल प्लास्टिक की बोतलें खोजते थे, जिन्हें बेचकर उन्हें कुछ पैसे मिलते थे।
मगर आज वह करोड़ों के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस गेल की नेटवर्थ 377 करोड़ रुपए है।
क्रिकेट के अलावा वो अपनी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करते हैं।
क्रिस गेल किंग्स्टन स्थित 3 मंजिला घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 19 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जाती है।
उनके घर पर स्ट्रिप क्लब से लेकर स्विमिंगपूल जैसी सुविधाएं हैं।
वहीं, उनके कार कलेक्शन में मर्सडीज, लैम्बॉर्गिनी से लेकर लैंड क्रूजर और हार्ले डेविडसन बैड ब्वॉय तक शामिल हैं।
बेंटले उनकी पसंदीदा कार है, जो सोने से कस्टमाइज की गई है और इसकी कीमत करीब 4.20 करोड़ रुपए बताई जाती है।
इसके अलावा कुछ अन्य देशों में भी उनकी प्रॉपर्टी हैं।