BOLLYWOOD
Chitrangada Singh Black Outfit:
इवनिंग इवेंट और पार्टी के लिए परफेक्ट है एक्ट्रेस का यह लुक, क्लासी के साथ लगेंगी स्टाइलिश
By PRIYA MISHRA
SEP 16, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा हमेशा अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच काफी फेमस रहती हैं
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में तस्वीरें शेयर क
ी हैं
ब्लैक ब्रालेट,ब्लेजर और हाई-वेस्ट पैंट में चित्रांगदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
इन दिनों एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ‘हाउसफुल 5’ में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खिय
ों में हैं
‘देसी बॉय’ और ‘खेल खेल में’ के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में
नजर आएंगी
इन तस्वीरों में चित्रांगदा ने एक स्टाइलिश और मोनोक्रोम ब्लैक आउटफिट पहना है
यह आउटफिट बहुत ही स्लीक और एलीगेंट है, जो उन्हें काफी बोल्ड लुक दे रहा है
अपने लुक को पूरा करने के लिए चित्रांगदा ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में
खुला रखा है,जो उनके लुक को एक फेमिनिन टच दे रहा है
मेकअप की बात करें तो, एक्ट्रेस ने बोल्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक का चुनाव किया है
चित्रांगदा का यह लुक बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश है,जो किसी भी इवनिंग इवेंट या पार
्टी के लिए परफेक्ट है
Tejasswi Prakash Latest Pics: एक्ट्रेस ने शीशे के सामने दिए दिलकश पोज, बोल्ड अंदाज में आईं नजर
NEXT STORY