By Ritika
Aug 13, 2024
प्रत्येक चार साल में होने वाले ओलंपिक का इंतजार सभी लोग बेसब्री से करते हैं। इसमें कई तरह के गेम खेले जाते हैं, जैसे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, तैराकी आदि
लेकिन अब एक खेल की चर्चा इंटरनेट पर हो रही है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि ये गेम तो ओलंपिक में शामिल करना चाहिए
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Madan_Chikna ने पोस्ट किया है। जिसमें कुछ बच्चों को बड़ा ही यूनिक खेल खेलते हुए देखा जा सकता है
वीडियो में दिख रहा है कि चार बच्चे एक छोटी बॉल से खेल रहे हैं। लेकिन वह उसे हाथ से पकड़ने के बजाय पैरों से किक कर एक-दूसरे को पास कर रहे हैं
टीम में दो-दो बच्चे हैं, जहां दोनों टीम में से एक बच्चा अपने हाथों से ऐसा स्पेस बनाता है कि बॉल उसमें से पास होकर उसके साथी के पास जाए। उसके बाद दूसरा बच्चा अपने पैर से बॉल को किस कर पास करता है
@Madan_Chikna
बता दें कि ऐसा ही मिलता-जुलता एक गेम सेपक टकराव, या सेपकटकराव है, जिसे बुका बॉल, किक वॉलीबॉल या फुट वॉलीबॉल भी कहा जाता है, एक टीम खेल है
इसे बैडमिंटन कोर्ट जैसे कोर्ट पर दो से चार खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच सिंथेटिक प्लास्टिक से बनी बॉल से खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी गेंद को छूने के लिए केवल अपने पैरों, घुटनों, कंधों, छाती और सिर का यूज करते हैं
लेकिन जैसे इन बच्चों ने हाथों के बीच में से बॉल को पास होने की जगह दी है और तब उनका टीममेट उसे पैर से कीक करते हैं ये बड़ा ही यूनिक तरीका है