VIRAL

'Imaginary Cycle' चला रहा था बच्चा, शख्स ने ‘Real Cycle’ कर दी गिफ्ट

By Khushi Srivastava

Aug 17, 2024

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है

Source: Social Media (Instagram)

वीडियो में एक बच्चा बस स्टैंड की रेलिंग पर बैठा है और हवा में इमेजनरी साइकिल चला रहा है

बच्चे के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है

इस दृश्य को देखकर कंटेंट क्रिएटर हुसैन मांसुरी का दिल भर आता है

बच्चे के पास जाकर पहले उसे एक चप्पल गिफ्ट करते हैं

फिर उसे एक लाल रंग की साइकिल गिफ्ट करते हैं

लाल साइकिल देखकर बच्चे को पहले तो विश्वास नहीं होता

लेकिन बाद में उसकी खुशी और मिलियन डॉलर वाली मुस्कान देखने लायक होती है

वीडियो को @iamhussainmansuri नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है