Lifestyle

खाना है कुछ अलग तो बनाएं Cheese Omelette

By Khushi Srivastava

Oct 13, 2024

2-3अंडे, 2 टेबलस्पून दूध, नमक, काली मिर्च, 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़ (जैसे चेडर या मोज़रेला), और 1टेबलस्पून मक्खन

Source: Pinterest

एक बर्तन में अंडे, दूध, नमक, और काली मिर्च डालें। अच्छी तरह से फेंटें

मध्यम आंच पर नॉन-स्टिक पैन में मक्खन डालें और उसे पिघलने दें

फेंटे हुए अंडे को पैन में डालें

जब अंडा सेट होने लगे, तब कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें

ऑमलेट को आधा मोड़ें, ताकि चीज़ अंदर चले जाए

1-2मिनट और पकाएं, ताकि चीज़ अच्छी तरह से पिघल जाए

ऑमलेट को प्लेट में निकालें और गरमा-गरम परोसें