Business

यहां चेक करें ITR का रिटर्न

By Aastha Paswan

Aug, 10, 2024

Source: Google

आईटीआर भरने के बाद 30 दिन में रिफंड आ जाना चाहिए.

अपना स्टेटस चेक करने के लिए ई- फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.

आईडी और पासवर्ड के जरिये पोर्टल पर लॉग इन करें.

इसके लिए आपका पैन और आधार लिंक जरूर होना चाहिए.

भरे गए आईटीआर का एक्नॉलेजमेंट नंबर डालें.

ई-फाइल टैब पर क्लिक कर रिटर्न ऑप्शन को खोलें.

व्यू फाइल्ड रिटर्न पर क्लिक करने पर नया ऑप्शन आएगा.

इसके बाद आप असेसमेंट ईयर को सेलेक्ट कर खोलें.

सामने आईटीआर रिफंड की पूरी डिटेल खुल जाएगी.