Viral
By Khushi Srivastava
Sept 13, 2024
हर जगह चाय की कीमत अलग होती है
Source: Pinterest
लेकिन क्या आपने कभी महज तीन रुपये की चाय पी है
इंदौर, मध्यप्रदेश में बिहारी चायवाला बहुत प्रसिद्ध है
यहां चाय की कीमत सबसे सस्ती है
एक कप चाय की कीमत सिर्फ तीन रुपये है
इस वजह से यहां सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है
दुकान स्टूडेंट्स एरिया में होने के कारण छात्रों की भीड़ अधिक रहती है
ये दुकान "तीन रुपये की चाय वाली दुकान" के नाम से भी फेमस है
आप भी इंदौर जाएं तो यहां की चाय जरुर पीएं